एशिया कप का शेड्यूल, टाइम टेबल, Asia Cup 2019-20 In Hindi
इस साल सितम्बर 2018 में क्रिकेट एशिया कप 2018 जिसे यूनिमोनी एशिया कप भी कहा जाता है, खेला जाने वाला है. यह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह एशिया कप का 14 वां एडिशन है, जोकि संयुक्त अरब एमिरेट्स में आयोजित किया जा रहा है. इस समय भारत इस एशिया कप का मौजूदा चैम्पियन हैं. अब तक इस कप के लिए एशिया की 5 टीमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि हिस्सा लेती थी, जोकि आईसीसी की पूर्ण रूप से सदस्य हैं. किन्तु इस बार इस कप के लिए होंगकांग टीम ने भी क्वालीफाई किया है. इसलिए इस बार इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए नीचे देखें.
एशिया कप खेल का फोर्मेट (Asia Cup Format)
इस साल के टूर्नामेंट का शेड्यूल और फोर्मेट 24 जुलाई 2018 को घोषित किया गया था. इस फोर्मेट के अनुसार इस खेल में हिस्सा लेने वाली 6 टीमें 2 समूहों में विभाजित हैं. प्रत्येक समूह की टॉप 2 टीमें टूर्नामेंट के सुपर 4 सेक्शन के लिए आगे बढ़ेंगी. इसके बाद वे वहां से, सुपर 4 सेक्शन की 2 टॉप टीमें फाइनल में एक दुसरे के साथ खेलेंगी. और इसके फाइनल में जीतने वाली टीम इस एशिया कप 2018 की चैम्पियन टीम होगी. इस एशिया कप 2018 के लिए खेले जाने वाले मैच यूनाइटेड अरब एमीरेट्स के दुबई एवं अबू धाबी में खेले जायेंगे, जिनमें से दुबई में 8 मैच होंगे जबकि अबू धाबी में 5 मैच खेले जायेंगे.
एशिया कप ग्रुप (Asia Cup Groups)
क्र.म. | ग्रुप | टीमें |
1. | पहला ग्रुप | होंगकोंग, भारत, पाकिस्तान |
2. | दूसरा ग्रुप | बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका |
एशिया कप मैच का शेड्यूल (Asia Cup Full Schedule)
एशिया कप में खेले जाने वाले सभी मैचों का शेड्यूल इस प्रकार है –
ग्रुप A | |||||
तारीख | टीमें | स्थान | |||
16 सितंबर | होंगकोंग vs पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
18 सितम्बर | भारत vs होंगकोंग | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
19 सितंबर | भारत vs पाकिस्तान | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
ग्रुप B | |||||
15 सितंबर | बांग्लादेश vs श्रीलंका | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
17 सितंबर | अफगानिस्तान vs श्रीलंका | शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |||
20 सितंबर | अफगानिस्तान vs बांग्लादेश | शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |||
क्वार्टरफाइनल मैच | |||||
21 सितंबर | ग्रुप A विजेता vs ग्रुप B रनर-अप | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
21 सितंबर | ग्रुप B विजेता vs ग्रुप A रनर-अप | शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |||
23 सितंबर | ग्रुप A विजेता vs ग्रुप A रनर-अप | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
23 सितंबर | ग्रुप B विजेता vs ग्रुप B रनर-अप | शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |||
सेमिफाइनल मैच | |||||
25 सितंबर | ग्रुप A विजेता vs ग्रुप B विजेता | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई | |||
26 सितंबर | ग्रुप A रनर-अप vs ग्रुप B रनर-अप | शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी | |||
फाइनल मैच | |||||
28 सितंबर | सेमिफाइनल मैच में विजेता टीमें | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई |
भारत -पाक वर्ल्डकप मैच में भारत की जीत पर हिंदी कविता
हिंदी कविता भारत की जीत
चार साल में वर्ल्डकप की मचती हैं धूम
करते हैं दर्शक हर गली में बुम्बाबुम
टीम ने दिया देश को वर्ल्डकप तौहफा
कोहली, रैना, धवन ने शानदार ठोका
आतंकी गहमागहमी हो या प्रेम भरी वार्ता
क्रिकेट के मैदान पर भारत दुश्मनी हैं निभाता
टकटकी लगाये देख रहे थे मेच
कहीं छूट ना जाये कोई केच
दिल-ए-नादान कभी मानता ही नहीं
मैदान पर सचिन कभी दिखेगा नहीं
मन तो था उदास थोड़ा सा
पर जीत ने दिया दिल को दिलासा
लगातार थी यह भारत की पाक पर जीत
रहा नहीं गया लिख दिया जश्न-ए-जीत गीत
कर्णिका पाठक
अन्य पढ़े
- आतंकवाद पर कविता हिंदी में
- लव पर कविता
- सुविचार
- क्रिकेट के मुख्य नियम
Karnika
कर्णिका दीपावली की एडिटर हैं इनकी रूचि हिंदी भाषा में हैं| यह दीपावली के लिए बहुत से विषयों पर लिखती हैं | यह दीपावली की SEO एक्सपर्ट हैं,इनके प्रयासों के कारण दीपावली एक सफल हिंदी वेबसाइट बनी हैं