
इंडियन आइडल, टीवी इंडस्ट्री में यह शो सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरता है. इस शो के सीजन 12 यानी इस साल के विजेता की बात करें तो इस शो की ट्रॉफी शानदार गायक पवनदीप राजन ने अपने नाम की है.

"use strict";
var adace_load_62c40978774a7 = function(){
var viewport = $(window).width();
var tabletStart = 601;
var landscapeStart = 801;
var tabletEnd = 961;
var content = '%3Cdiv%20class%3D%22adace_adsense_62c4097877207%22%3E%3Cscript%20async%20src%3D%22%2F%2Fpagead2.googlesyndication.com%2Fpagead%2Fjs%2Fadsbygoogle.js%22%3E%3C%2Fscript%3E%0A%09%09%3Cins%20class%3D%22adsbygoogle%22%0A%09%09style%3D%22display%3Ablock%3B%22%0A%09%09data-ad-client%3D%22ca-pub-8689747735395337%22%0A%09%09data-ad-slot%3D%224545467281%22%0A%09%09data-ad-format%3D%22auto%22%0A%09%09%3E%3C%2Fins%3E%0A%09%09%3Cscript%3E%28adsbygoogle%20%3D%20window.adsbygoogle%20%7C%7C%20%5B%5D%29.push%28%7B%7D%29%3B%3C%2Fscript%3E%3C%2Fdiv%3E';
var unpack = true;
if(viewport=tabletStart && viewport=landscapeStart && viewport=tabletStart && viewport=tabletEnd){
if ($wrapper.hasClass('.adace-hide-on-desktop')){
$wrapper.remove();
}
}
if(unpack) {
$self.replaceWith(decodeURIComponent(content));
}
}
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_62c40978774a7();
} else {
//fire when visible.
var refreshIntervalId = setInterval(function(){
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_62c40978774a7();
clearInterval(refreshIntervalId);
}
}, 999);
}
})(jQuery);
पवनदीप राजन को उनकी सिंगिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है. वहीं अपनी खूबसूरत सिंगिंग के टैलेंट के दम पर जजों को इंप्रेस करने वाले पवनदीप राजन आज एक अच्छे खासे मुकाम पर पहुंच चुके हैं. बता दें कि पवनदीप राजन को ट्रॉफी के साथ साथ 25 लाख का इनाम और एक कर भी दिया गया.
वही इस शो के सेकंड विनर की बात करें तो यह उपाधि अरूणिता कांजीलाल ने हासिल की है. वहीं अब अरुणिता को बप्पी लहरी के साथ एक गाने में काम करने का कांट्रेक्ट भी मिल गया है, साथ ही वह जल्द ही हिमेश रेशमिया के साथ भी काम करती हुई दिखाई दे सकती हैं.
दोस्ती को लेकर कहि ये बात.
विनर बनने के बाद पवनदीप और अरूणिता ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान अरूणिता ने बताया कि मैं और पवनदीप एक अच्छे दोस्त हैं. मैं पवनदीप से हर तरीके की बात करती हूं और पवनदीप भी मुझसे हर तरीके की बात करता है, हम लाइफ के हर मोमेंट पर बात करते हैं और हम हमेशा ही एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी आप इसी तरीके से मेरा मनोबल बढ़ाते रहिए आपका आशीर्वाद ही मेरे लिए सब कुछ है.
कॉस्ट्यूम बनाने वाले को दिया श्रेय
इस दौरान अरूणिता ने अपने कपड़े बनाने वाले की भी तारीफ की. अरुणिता ने कहा कि मैं कॉस्टयूम बनाने वाले को भी धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इस तरीके से दिखाने के लिए दिन-रात मेरे कॉस्टयूम पर मेहनत की, कहीं ना कहीं उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मेरी ड्रेस लोगों को बेहद खूबसूरत लगती है.

वहीं शो के विनर पवनदीप राजन ने भी अरूणिता कांजीलाल के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. पवनदीप ने कहा कि मैं और अरुणिता एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं और एक दूसरे की हर मुश्किल में एक दूसरे का बखूबी साथ देते हैं. हम आंखों ही आंखों में बात कर लेते हैं और समझ जाते हैं कि किसे क्या परेशानी है, हम आपस में एक दूसरे के गाने सुनते हैं अरूणिता मेरे गाने सुनती है जबकि मैं उसके गाने सुनता हूं.

आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 शो के दौरान से ही इन दोनों के बीच प्यार की अफवाह उड़ रही है, हालांकि दोनों हमेशा ही इस रिश्ते को एक अच्छी दोस्ती का नाम देते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह रिश्ता कहां जाकर रुकता है.