Radha Lyrics in Hindi sung by Dhvani Bhanushali. Music composed and produced by Abhijit Vaghani. Radha song lyrics are written by Kunaal Vermaa and the video directed by Karan Kapadia.
Song Title: Radha Hindi Lyrics
Singer: Dhvani Bhanushali
Music Composed & Produced By: Abhijit Vaghani
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music Label: T-Series
Radha Lyrics in Hindi
रातें और हो ना
मुलाक़ातें आधि आधि सी
बातें सुन लो मेरी ज़रा
तुझसे मैं ये कह भी दूँ
शायद इस दिल को बहने दूँ
क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है
की मेरा तुम्हारा एक ही कहना है
हो गयी मैं जोगन सैयां
तोसे मनवा लगा
जो बने तू मोहन सैयां
मैं बनु राधा
चाहते हम तुझको मिल तू
ख़ुद से भी ज़्यादा
जो बने तू मोहन सैयां
मैं बनु राधा
मुझको नसीब से मिला है
आके क़रीब क्यूँ रुका है
तेरे लिए थे नैन अकेले
फ़ासला तू मिटा जाने क्या
सोचा था मैंने
जैसे तू चाहे वैसी मैं बनूँ
आगे तू पीछे पीछे मैं चलूँ
क्या तुम्हें भी ऐसा लगता है
की मेरा तुम्हारा एक ही कहना है
हो गयी मैं जोगन सैयां
तोसे मनवा लगा
जो बने तू मोहन सैयां
मैं बनु राधा
चाहते हम तुझको मिल तू
ख़ुद से भी ज़्यादा
जो बने तू मोहन सैयां
मैं बनु राधा
Music Video of Radha:
इस गाने को अपने दोस्तों के साथ साझा करें
HindiTracks
This is a place to get latest and evergreen popular Hit songs, lyrics were written in Hindi font from filmy and non-filmy hit songs. Thanks for visiting us! गाते रहें .. गुनगुनाते रहें !