
बिल गेट्स और अख़बार वाले लड़के की मोटिवेशनल कहानी
एक बार दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी व्यक्ति ने पूछा –
आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, क्या आपको लगता है कि इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ?
बिल गेट्स ने सरल जवाब दिया – हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है।
कौन ??
बिल गेट्स ने मुस्कुराकर बताया –
मेरे कैरियर के शुरूआती समय में जब मैं इतना प्रसिद्ध और अमीर नहीं था, एक बार मैं न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था| वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने भी एक अखबार खरीदने का सोचा, पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे| इसलिए मैंने अखबार लेने का विचार त्याग दिया|
अखबार बेचने वाले लड़के ने मुझे देखा और अख़बार ना खरीदने का कारण पूछा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही|
लड़के ने मुझे अखबार देते हुए कहा – लीजिये यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ| बात आई-गई हो गई, कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर से मेरे पास सिक्के नहीं थे।
उस लड़के ने मुझे पहचाना और फिर से अखबार दिया, लेकिन इस बार मैंने मना कर दिया कि मैं ये नहीं ले सकता तो उस लड़के ने कहा, आप अख़बार फ्री ले सकते हैं और मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ| मुझे बिल्कुल भी नुकसान नहीं होगा।
तब मैंने उस लड़के से अखबार ले लिया|
19 साल बाद जब मैं प्रसिद्ध और अमीर हो गया तो एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैंने उसे ढूंढना शुरू किया। करीब डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल ही गया।
मैंने पूछा – क्या तुम मुझे पहचानते हो ?
लड़का – हां, आप बिल गेट्स हैं और धरती के सबसे अमीर इंसान हैं
गेट्स – तुम्हें याद है कि तुमने मुझे कई बार फ्री में अखबार दिए थे ?
लड़का – जी हां, बिल्कुल याद है, ऐसा दो बार हुआ था|
गेट्स- मैं तुम्हारे द्वारा की गयी मेरी उस मदद की कीमत अदा करना चाहता हूँ| तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा|
लड़का – सर, क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि ऐसा कर के भी आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे
गेट्स – क्यूं ??
लड़का – मैंने जब आपकी मदद की थी, उस समय मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था| आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं|
फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे…!!!
बिल गेट्स कहते हैं कि मेरी नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर है….
क्योंकि—
” किसी की मदद करने के लिए, उसने अपने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था “…. अमीरी पैसे से नहीं दिल से होती है मित्रों किसी की मदद करने के लिए सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि दिल का अमीर होना भी बहुत जरूरी है|
ये प्रेरक कहानियां आपका मनोबल बढ़ाएंगी –
उड़न परी पी. टी. उषा जिन पर पूरे देश को गर्व है
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है
दो भाई : कथा सागर Prerak Katha कथा संग्रह
शब्दों का भ्रम Osho Discourses in Hindi
हिंदीसोच की प्रेरक कहानियां अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त करने के लिए आप हमारा ईमेल सब्क्रिप्शन ले सकते हैं जोकि एकदम फ्री है| हमारा फ्री ईमेल सब्क्रिप्शन लेने के लिए यहाँ क्लिक करें – मुझे फ्री सब्क्रिप्शन चाहिए