क्या आप जानते हैं क्रेडिट कार्ड क्या होता है आखिर kya hai Credit Card? क्या आपको पता हैं, यदि आप कोई सामान खरीदना चाहते हैं और उस समय आपके पास पैसे नहीं हैं लेकिन आप उस सामान को खरीद सकते हैं? क्रेडिट कार्ड से ये सब मुमकिन होता हैं!
क्रेडिट कार्ड की मदद से आप उस समय भी शॉपिंग कर सकते हो जब आपके पास कैश नहीं हैं! बिल का भुगतान आप क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं!

क्रेडिट कार्ड क्या है – Credit Card kya hai
Credit Card एक Plastic money या एक प्लास्टिक कार्ड होता है बिल्कुल इसी प्रकार से जैसे डेबिट कार्ड होता है! इसको हम उधार पत्रक भी कह सकते हैं! बैंक से सम्बंधित एक तरह का उधार खाता कह सकते है!
आप Credit card किसी भी बैंक से चाहे वह कोई सरकारी बैंक हो या कोई प्राइवेट बैंक से बनवा सकते हैं! इसके लिए आपको जिस भी बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाना हैं! उस बैंक में एप्लीकेशन देनी होती हैं उसके बाद बैंक के कर्मचारी द्वारा आपके दस्तावेजों को चेक किया जाता है!
अंत में बैंक द्वारा आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज जैसे Address Proof इत्यादि का वेरिफिकेशन किया जाता हैं! और उसके बाद क्रेडिट कार्ड बन जाता हैं!
क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे – Benefits of Credit Card
क्रेडिट कार्ड के बहुत जबरदस्त फ़ायदे होते हैं जैसे –
NO Cash
यदि आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपने जेब में कैश रखने की जरुरत नहीं हैं! जिससे आपको अपने पैसे का कही खो जाने या चोरी होने का कोई भय ही नहीं रहेगा!
Cash Bank Offer
क्रेडिट कार्ड से यदि आप कोई खरीदारी अर्थात कोई बिल पेमेंट करते हो तो आपको बैंक अलग अलग स्किम के तहत कूपन कोड और कैश बैक ऑफर मिलते रहते हैं जिससे आपके काफी पैसो की बचत हो जाती हैं!
Cash Withdraw
अगर आप के पास पैसे नहीं हैं और इमरजेंसी में आपको किसी काम के लिए कैश की जरुरत हैं तो आप क्रेडिट कार्ड से कैश भी निकाल सकते हैं! ध्यान रहे इस सर्विस का हर एक बैंक अलग तरह से चार्ज लेते हैं!
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं – Types of Credit Card
Credit Card अलग अलग प्रकार के होते हैं! जैसे कोई अपना Business करता है तो उनके लिए अलग Business Credit Card होते हैं! जो लोग किसान हैं! उनको लिये Kishan Credit Card बने होते हैं.और जो लोग बहुत ज्यादा यात्राएं करते हैं उनके लिए अलग Credit Card बने होते हैं!
कुछ ऐसे भी Credit Card होते हैं जिनमें एक अलग तरह की छूट मिलती है!
Types of Credit Card
- Balance Transfer Credit card
- Rewards credit card
- Business credit card
- Student credit card
- Secured credit card
- Subprime credit card
- Prepaid credit card
- Standard Credit card
- Low-interest credit card
- Limited purpose Card
किन्तु इसमें अक्सर चार प्रकार के Credit Card उपयोग में लाये जाते है, आइये जानते हैं-
1. Rewards Credit Card
Rewards से ही आप कुछ समझ गये होंगे! आप Credit Card का उपयोग किसी बड़े शॉपिंग मॉल में,पेट्रोल पंप में, ऑनलाइन बस, ट्रेन या फिर हवाई जहाज की टिकट बुक कर रहे हैं तो वहाँ पर आपको बैंक अलग से आपको अलग से Rewards Point देता है! यहाँ बैंक आपको credit card के माध्यम से कैशबैक भी देता हैं जो कभी आपके बचत खाते में सीधे ट्रांसफर भी कर दिए जाते हैं या फिर आप मिले हुए Rewards points का उपयोग भी कर सकते हैं.
2. Balance Transfer Credit Card
जब कभी आपका किसी भी Bank के Credit Card का Outstanding ज्यादा हो जाता है या फिर आप पर Bank का बकाया बढ़ता जा रहा है और आप नहीं दे पा रहे हैं. तो आप बैंक से Balance Transfer Credit Card ले सकते हैं.इस कार्ड से आप मौजूद बकाया राशि को कम कर सकते हैं. इस तरह के Credit Card से आपको 6 से 21 दिन का समय मिल जाता है. लेकिन आपको यहाँ पर 5% Balance Transfer fee का भुगतान करना पड़ता है. आप एक महीने में 2 बार ही Money Transfer कर सकते हैं.
3. Low Interest credit card
इस तरह के Credit Card को हम ज्यादातर उपयोग में लाते हैं. आप जब भी हम किसी भी credit card को use करते हैं उसका जो बिल बनकर आता है, वहाँ पर आपको कम Interest देना पड़ता है, आपको कोई late fee का भी भुगतान करना पड़ता है तब भी आपको उसका Interest कम ही देना पड़ता है. इस तरह के credit card ज्यादातर लोग Business, या फिर जो लोग नौकरी करते हैं वो इसको उपयोग करते हैं.
4. Secured Credit Card
अगर कभी किसी Bank से ज्यादा लेनदेन हो जाता है और फिर उसको आप लौटा नहीं पा रहे हैं तो Banking system में आपका Credit Score खराब हो जाता है. यहाँ पर किसी भी बैंक से अगर आप Loan के लिये apply करते हैं तो बैंक आपको Secured Credit Card के अंतर्गत लोन देता है,
लेकिन कुछ Objective items को बैंक अपने पास Secure कर लेता है, उससे आपका Credit Score भी सही हो जाता है. कुछ समय बाद आप जब Bank को सारा पैसा दे देते हैं तो उसके बाद आप कोई दूसरा Credit Card का उपयोग कर सकते हैं.
Conclusion
आशा करते हैं आपको क्रडिट कार्ड के बाआशा करते हैं आपको क्रडिट कार्ड के बारे में यह पोस्ट अच्छी लगी! और हमने इस पोस्ट में जाना की क्रडिट कार्ड क्या होता है Credit Card kya hai? इस पोस्ट से संबधित कोई विचार और सुझाव हो तो कृपया निचे कमेंट करके जरूर अवगत कराये और यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में अवश्य शेयर कीजिये!