Free Fire 4th Anniversary सेलिब्रेशन के दौरान कंपनी ने कई इवेंट्स की शुरुआत की है। इन्हीं इवेंट्स में से एक अनोखे इवेंट का नाम Memory Album Event है। इस इवेंट में गेमर्स को कैरेक्टर्स के साथ स्नैपशॉट लेना होगा। ऐसा टास्ट पूरा करने पर उन्हें कई खास रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
Image: Garena Free Fire
Free Fire में यूजर्स को हमेशा व्यस्त रखने और उन्हें आकर्षित करने के लिए नए इवेंट्स का आयोजन होता रहता है। इस वजह से यह गेम इस वक्त दुनिया के सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। आज Garena Free Fire ने 4th Anniversary सेलिब्रेशन की शुरुआत की है। Also Read – Free Fire 4th Anniversary Rewards: इस तरह फ्री में मिलेगा Thiva कैरेक्टर, लीजेंड्री स्किन और भी बहुत कुछ
Free Fire में इस सेलिब्रेशन के जरिए कंपनी ने कई इवेंट्स की शुरुआत की है, जिसमें यूजर्स को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। सभी इवेंट्स में से Daily Quiz के अलावा एक और खास इवेंट है, जिसका नाम Memory Album event है। इसमें एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स के तौर पर यूजर्स को ग्रेनेड स्किन मिलेगा। यह 20 अगस्त 2021, यानी आज एड किया गया है और 5 सितंबर तक चलेगा 2021 तक चलेगा। Also Read – Free Fire 4th Anniversary सेलिब्रेशन हुआ शुरू, Daily Quiz में ऐसे करें पार्टिसिपेट और जीते ढेरों Rewards
Memory Album event को कैसे पूरा करें
इस इवेंट के दौरान प्लेयर्स को एनुअल पार्टी गेम में एड किए गए कैरेक्टर्स के स्पेसिफिक सेट के साथ पिक्चर लेनी होगी। नए कैरेक्टर्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है: Also Read – Free Fire में कभी ना करें ये पांच गलतियां, वरना विरोधी टीम एक झटके में आपको कर देगी Eliminate
- Dasha
- Alvaro
- Moco
- Andrew
- Laura
- Joseph
- Paloma
- Hayato
- Kelly
- Kla
- Wolfrahh
- Kapella
- Olivia
- Maxim
- Caroline
Free Fire 4th Anniversary के इस इवेंट में प्लेयर्स को कैरेक्टर्स के स्पेसिफिक सेट के साथ पिक्चर्स क्लिक करने पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे। ये रिवॉर्ड्स इस प्रकार होंगे:
- 3 कैरेक्टर्स: गोल्ड रॉयल वाउचर्स (Gold Royale Vouchers)
- 10 कैरेक्टर्स: 1000 गोल्ड (1000 Gold)
- 15 कैरेक्टर्स: ग्रेनेड – थ्रैश गोथ (Grenade – Thrash Goth)
इस नए इवेंट में पार्टिसिपेट करने का तरीका
स्टेप 1: अपने डिवाइस में फ्री फायर ओपन करें और राइट बॉटम में मौजूद Mode-Selection ऑप्शन को चुनें।
स्टेप 2: अब ‘Happy Birthday Free Fire – Annual Party‘ मोड पर क्लिक करें और ‘Play‘ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके शुरू होने के बाद आपको कैरेक्टर्स के पास जाकर एक स्नैपशॉट लेना होगा। उनमें से कुछ ही हर बार दिखाई देते हैं। ऐसे में यूजर्स को बहुत बार ट्राई करना पड़ेगा।
इवेंट इंटरफेस तक पहुंचने का तरीका
स्टेप 1: सबसे ‘The 4th Anniversary Party’ में जाएं।
स्टेप 2: अब नीचे की तरफ बाईं कॉर्नर पर मौजूद Memory Album के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब कैरेक्टर के साथ पिक्चर्स कलेक्ट करें और फिर आपको रिवॉर्ड्स पाने के लिए नीचे दिए गए Crates के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।