Beautiful Hindi Romantic Shayari
Love Beautiful Shayari in Hindi
आदत नही है मुझे कुछ भी छीन लेने की
जो मिला नही प्यार से, पाने की कोशिश ही छोड़ दी.
Beautiful Love Shayari Hindi
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये….
"use strict";
var adace_load_62c256479201a = function(){
var viewport = $(window).width();
var tabletStart = 601;
var landscapeStart = 801;
var tabletEnd = 961;
var content = '%3Cdiv%20class%3D%22adace_adsense_62c2564791e4b%22%3E%3Cscript%20async%20src%3D%22%2F%2Fpagead2.googlesyndication.com%2Fpagead%2Fjs%2Fadsbygoogle.js%22%3E%3C%2Fscript%3E%0A%09%09%3Cins%20class%3D%22adsbygoogle%22%0A%09%09style%3D%22display%3Ablock%3B%22%0A%09%09data-ad-client%3D%22ca-pub-8689747735395337%22%0A%09%09data-ad-slot%3D%224545467281%22%0A%09%09data-ad-format%3D%22auto%22%0A%09%09%3E%3C%2Fins%3E%0A%09%09%3Cscript%3E%28adsbygoogle%20%3D%20window.adsbygoogle%20%7C%7C%20%5B%5D%29.push%28%7B%7D%29%3B%3C%2Fscript%3E%3C%2Fdiv%3E';
var unpack = true;
if(viewport=tabletStart && viewport=landscapeStart && viewport=tabletStart && viewport=tabletEnd){
if ($wrapper.hasClass('.adace-hide-on-desktop')){
$wrapper.remove();
}
}
if(unpack) {
$self.replaceWith(decodeURIComponent(content));
}
}
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_62c256479201a();
} else {
//fire when visible.
var refreshIntervalId = setInterval(function(){
if($wrapper.css('visibility') === 'visible' ) {
adace_load_62c256479201a();
clearInterval(refreshIntervalId);
}
}, 999);
}
})(jQuery);
Beautiful Shayari for Love
तुम मिले तो लगा मुझे ऐसे,
पिछले जन्म की बिछड़ी मेरी रूह मिली हो मुझे जैसे
Beautiful Shayari in Hindi for Girlfriend
पूरा दिन गुजर गया और तुमने याद तक ना किया,
मुझे नहीं पता था की इश्क़ में भी इतवार होता है
Love Beautiful Shayari
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है.
Beautiful Shayari
वक़्त सीखा देता है, इंसान को ज़िन्दगी का फलसफा
फिर तो नसीब क्या, लकीर क्या और तकदीर क्या.
Beautiful Hindi Love Shayari
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम
इंसान को जिंदगी में बहुत कुछ सिखा देता है.
Beautiful Shayari in Hindi
रस्ते कहाँ ख़त्म होते है, ज़िन्दगी की राह में
मंजिल तो वही है, जहाँ ख्वाहिशें खत्म हो.
Beautiful Love Shayari
लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमें किया देखा
मैंने कहा उसको देखने के बाद और नहीं देखा
Beautiful Shayari on Life
हज़ारो ऐब देखते है, हम दूसरों के पहलू में
अपने किरदार में हम, फ़रिश्ते हो जैसे
Beautiful Bollywood Shayari
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज़ यहां तक आयी है.
Shayari on Beautiful Face
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं,
सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़ माँ रहने दिया.
Beautiful Shayari Image
दिल से तेरी निगाह जिगर तक गुजर गयी
देने को एक अदा मेरी रजामंद कर गयी.
Beautiful Romantic Shayari
हर वक्त गुल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी है
मुस्कुराकर गम भुलाना जिंदगी है
जीत कर मुस्कुराये तो क्या मुस्कुराये
हार कर मुस्कुराना भी ज़िन्दगी है.
Beautiful Shayari in Urdu
मन में आप के हर बात रहेगी
बस्ती छोटी है मगर आबाद रहेंगे
चाहे हम भुला दे ज़माने को मगर
आपकी ये प्यारी सी हंसी हमेशा याद रहेगी.
Beautiful Shayari for Girl
आते जाते सासों की कहानी बन गये
कल तक जो ज़िंदगी थे निशानी बन गये
यूँ तो लबरेज रहें रिश्तों से दामन मेरा
बात जो सिक्के की आई बेमानी बन गये.
Beautiful Shayari in Hindi on Life
ख्याल में आता है जब उसका चेहरा
तो लबों पे अक्सर फरियाद आती है
हम भूल जाते है उसके सारे सितम
जब उसकी थोड़ी सी मोहब्बत याद आती है.
Beautiful Love Shayari Romantic in Hindi
उनके चेहरे पे रुक जाती है नज़र
नज़रे मिलते ही शर्मा के झुक जाती है नज़र
जब दिल नही रहता उनको देखे बिना तो
इक बार फिर उन की तरफ उठ जाती है नज़र.
Beautiful Shayari on Friendship
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार हैं
जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार हैं
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही
मुझसे मिलने के लिए तू भी बेकरार है
Beautiful Shayari for Girlfriend
मयखाने में जाम टूट जाता है
इश्क में दिल टूट जाता है
न जाने क्या रिश्ता है दोनों में
जाम टूटे तो इश्क़ याद आता है
दिल टूटे तो जाम याद आता है.
Hindi Shayari on Beautiful Face
तेरी आँखे जब झुक कर उठी तो नशा बन गयी
हमें तो पता ही नहीं चला ए दोस्त
कब इस दिल में तुम्हारे लिए जगह बन गयी.
Shayari for Beautiful Girl
इस प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है
क्या बताये ये राज़ कैसा है
कौन कहता है कि आप चाँद जैसे हो
सच तो ये है कि खुद चाँद आप जैसा है.
Shayari on Beauty
तेरा चेहरा आज भी मासूम है
आज भी मेरी चाहत में सुकून है
तेरे चेहरे पे एक मुस्कान के लिए
जान भी वार दे ऐसा मेरे प्यार का जुनून है.
Shayari about Glorious Beauty
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो
ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो
हम नहीं जानते हमे बस इतना बता दो
हम जान है तुम्हारी या हमारी जान तुम हो.
Hindi Shayari For Beautiful Face
लिपट जाओ एक बार फिर गले हमारे
कोई दीवार ना रहे बीच हमारे तुम्हारे
लिपट जाती ज़रूर अगर ज़माने का डर ना होता
बसा लेती मैं तुमको अगर सीने में घर होता.
Best Shayari On Beauty
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है
बातें करने का अंदाज हुआ करता है
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.
Tareef Shayari For Girlfriend
खुश नसीब होते हैं बादल
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं
और एक बदनसीब हम हैं
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं.
Tareef Shayari for Beautiful Girlfriend in Hindi
किसी के दीदार में तड़पता है ये दिल
किसी के इंतजार में तरसता है ये दिल
क्या कमाल का है ये दिल खुद अपना होकर भी
किसी और के लिए धड़कता है ये दिल
Beautiful Love Shayari for Girlfriend
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
Beautiful Love Shayari for Girlfriend
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास
अपने होठों पे सदा मुस्कान वही रखना.
Feeling Love Shayari for Beautiful Girl
खुशी आपके लिए गम हमारे लिए
जिंदगी आपके लिए मौत हमारे लिए
हँसी आपके लिए रोना हमारे लिए
सबकुछ आपके लिए आप हमारे लिए.
Beautiful Hindi Shayari for Facebook
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा.
Beautiful Hindi Shayari for Whatsapp
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियान
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊँ.
Teri Yaad Beautiful Hindi Shayari
ये याद है तुम्हारी या यादों में तुम हो
ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों में तुम हो
हम नहीं जानते हमे बस इतना बता दो
हम जान है तुम्हारी या हमारी जान हम हो.
Yaad Shayari in Hindi 140 Words
आपकी याद ही मेरी जान है
शायद इस हकीकत से आप अनजान है
मुझे खुद नहीं पता कि मैं कौन हूँ
आपका प्यार ही मेरी पहचान हैं